महाराष्ट्र: धुले में ब्रिज से नीचे गिरी पिकअप वैन, 7 लोगों की मौत- 20 घायल
धुले में ब्रिज से नीचे गिरी पिकअप वैन (Photo Credit-ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र के धुले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब शिरूर तालुका में विन्चर गांव के पास एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बोरी नदी में गिर गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा रात करीब 2 से तीन बजे के बीच हुआ. वैन में सवार 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई. घायलों को धुले के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने बताया कि यह हादसा शनिवार तड़के धुले-सोलापुर रोड पर विन्चुर गांव के समीप हुआ.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के वक्त पिक-अप वैन तेज रप्तार में थी और ड्राइवर इसपर नियंत्रण नहीं रख पाया. हादसे की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया गया है.

7 लोगों की मौत, 20 घायल-

बताया जा रहा है कि, मृतकों में सभी मजदूर और उनके परिवार के हैं. सारे मृतक मध्य प्रदेश के बडवानी जिले के हैं. ये सभी लोग उस्मानाबाद की एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने के लिए जा रहे थे.