कोरोना वायरस (Coronavirus) ने इस वक्त महाराष्ट्र (Maharashtra) में तांडव मचा रखा है. कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या ने सभी के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन उसके बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में COVID-19 के 3007 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं और 91 मौतों की सूचना मिली है. इसी के साथ राज्य में COVID-10 से संक्रमित मामलों की संख्या 85,975 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 3060 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 43591 है. वहीं मुंबई मुंबई में 1421 और कोरोना के मामले सामने आए हैं. 61 मौतें हुईं हैं. मुंबई शहर में कुल मामलों की संख्या अब 48549 हो गई है. जिसमें 25717 सक्रिय मामले और 21196 ठीक हुए हैं जबकि 1636 मौतें शामिल हैं.
वहीं धारावी में कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी है. एक दिन महज 13 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि 60 जेलों में 38000 कैदी थे. हमने जेलों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए 9671 कैदियों को रिहा किया है. अब हम 11000 और कैदियों को आपातकालीन पैरोल पर रिहा करने जा रहे हैं. हमने 24 जिलों में 31 अस्थायी जेलों की स्थापना की है. यह भी पढ़ें:- मुंबई पुलिस के जवान में कोरोना के लक्ष्ण, सांस लेने में दिक्कत, अस्पताल ने भर्ती करने से किया इनकार? बीजेपी विधायक राम कदम ने शेयर किया VIDEO.
ANI का ट्वीट:-
Around 3000 police personnel have tested positive for COVID-19 & around 30 others have died in Maharashtra. Now, we've decided to give normal duties to personnel with 50-55 age & paid leaves to personnel with over 55 years of age: Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh https://t.co/zJDnsPqYsM
— ANI (@ANI) June 7, 2020
खाकी वर्दी पर कोरोना का कहर
कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात में लगे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में लगभग 3000 हजार पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि 50 साल से लेकर 55 साल तक के पुलिसकर्मियों को पेड लिव दिया जा रहा है. राज्य पुलिस बल के 1,497 कर्मियों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है जिनमें 196 अधिकारी शामिल हैं.