जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों पर काल बनकर टूटे सेना के जवान, शोपियां में एक ही दिन के भीतर 5 टेररिस्ट को किया ढेर
भारतीय सेना (Photo Credit-PTI)

कोरोना से जंग के दरम्यान भारत पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों से भी लड़ाई लड़ रहा है. रविवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian) के रेबन (Reban) इलाके में मुठभेड़ दौरान में जवानों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया. रविवार को जवानों को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक घर के अंदर आतंकियों का एक बड़ा ग्रुप छिपकर बैठा है. जिसके बाद उन्होंने आतंकियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और पूरे इलाके को घेर के सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. लेकिन इस दौरान जब आतंकियों को जवानों ने ललकारा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने आतंकियों पर पलटवार करते हुए पांच आतंकियों को ढेर कर दिया. फिलहाल सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन कर रही है.

इस ऑपरेशन में पुलिस, सेना के 01 RR और सीआरपीएफ की टीम शामिल थी. जम्मू कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि शोपियां के रेबन गांव में 5आतंकी छूपे हुए हैं. सुबह जब सर्च शुरू की,तो आतंकियों ने फायरिंग की। फिर जवाबी कार्रवाई में पुलिस, आर्मी, CRPF ने फायरिंग की. इसमें 5 आतंकी मारे गए हैं, ये बहुत ही क्लीन ऑपरेशन रहा. हमें कोई नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल मारे गए आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लगातार सेना आतंकियों का सफाया कर रही है. इससे पहले राजौरी जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया था. मारे गए आतंकी के पास से एक एक-47 राइफल और चार बम बरामद हुए थे.

ANI का ट्वीट:-

वहीं पुलवामा जिले के कंगन गांव में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के शीर्ष कमांडर अब्दुल रहमान उर्फ फौजी बेई सहित तीन आतंकवादी मारे गए थे. भारतीय सेना का खौफ आतंकियों के अंदर समा गया है. यही कारण है कि पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के आका भी मान रहे हैं कि भारतीय सेना से इस वक्त उलझना मौत के मुंह में जाने के समान है. हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नायकू की मौत के बाद कहा था कि इस वक्त इंडियन आर्मी का पलड़ा भरी है. जिसका एक वीडियो सामने आया था.