देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए देश में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए लगाया गया है. साथ ही केंद्र, राज्य सरकार और पुलिस लगातार लोगों से इस लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है. लेकिन उसके बाद भी कई लोग इस नियम की अनदेखी तो कर ही रहे हैं लेकिन समझाने पर पुलिस पर हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सामूहिक नमाज में शामिल होने जा रहे लोगों को रोकने गई पुलिस पर पथराव का मामला सामने आया है. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल सोमवार की रात तकरीबन 8 बजे जब तकरीबन 40 लोग नमाज पढ़ने के लिए पास के मस्जिद में जा रहे थे. उसी दौरान पुलिस वहां पर पहुंच गई और उन्होंने लॉकडाउन का हवाला देते हुए उनसे करते हुए घर लौट जाने को कहा. लेकिन उसमें से कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
इस मामले पर ग्रामीण SP मोक्षदा पाटील ने जानकारी देते हुए कहा है कि नमाज़ के लिए एक जगह 40 लोगों के इकट्ठा होने की खबर मिली थी. जिसके बाद हमारी पेट्रोलिंग गाड़ियां वहां पहुंची. उन्हें समझाया गया लेकिन उनमें से कुछ लोगों ने पुलिस को कॉपरेट नहीं किया, जिसके बाद उन्हें जब पुलिस थाने लाया जा रहा था तब स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव किया जिसमें एक अधिकारी, 2 हेड कांस्टेबल घायल हो गए. उन्होंने बताया कि इस मामलें में 31 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य जल्दी दबोच लिए जाएंगे.
Y'day,we received information that 40 people had gathered to offer namaz.When some of them were being brought to police station,locals pelted stones at police injuring 3 personnel.31 accused have been arrested&we'll nab others soon:Aurangabad SP(rural),Mokshada Patil #Maharashtra pic.twitter.com/G37phaULWf
— ANI (@ANI) April 28, 2020
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र अभी भी देश में कोरोना के मामले में सबसे ऊपर बना हुआ है. अब तक यहां 8590 लोग कोविड-19 से संक्रमित बताए गए हैं. 1282 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. लेकिन यहां मरने वालों की संख्या मंगलवार सुबह तक 369 तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र की सरकार समेत कई मुस्लिम नेताओं ने रमजान के पाक महीने में लोगों से घरों में रहने और नमाज पढ़ने की अपील की है.