महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 16 कमांडो शहीद, मुठभेड़ जारी
इस आईईडी विस्फोट में 10 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. यह ब्लास्ट कुरखेड़ा से 6 किमी दूरी स्थित कोरची मार्ग पर लेंदारी पुल पर हुआ. इस विस्फोट में पुलिस जवानों से भरे वाहन को निशाना बनाकर किया गया.
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli) में नक्सलियों ने एक बड़ा आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें 16 कमांडो शहीद हो गए हैं. नक्सलियों ने C60 कमांडो की गश्ती टीम पर घात लगाकर हमला किया. नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाया. C60 कमांडो की टीम पर नक्सलियों ने यह हमला कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास किया. इस विस्फोट में पुलिस जवानों से भरे वाहन को निशाना बनाया गया.
हमले के समय पुलिस की गाड़ी में 16 सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही थी. पिछले 2 सालों में महाराष्ट्र में नक्सलियों का यह सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. ब्लास्ट के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है.
इससे पहले नक्सलियों ने बुधवार सुबह गढ़चिरौली के कुरखेड़ा में सड़क निर्माण कार्य में लगीं मशिनों आग के हवाले कर दिया. सड़क निर्माण कार्य में लगीं 27 मशिनों और कई गाड़ियों में नक्सलवादियों ने आग लगा दी थी.