बिहार में महापर्व छठ की धूम, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान भास्कर को दिए अर्घ्य

बिहार में महापर्व छठ की धूम है. चार दिवसीय इस महापर्व के तीसरे दिन गुरुवार को बड़ी संख्या में छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गंगा तट सहित विभिन्न तालाबों और जलाशयों तक पहुंच रहे हैं.

CM Nitish Kumar-Photo Credits Facebook)

पटना, 7 नवंबर : बिहार में महापर्व छठ की धूम है. चार दिवसीय इस महापर्व के तीसरे दिन गुरुवार को बड़ी संख्या में छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गंगा तट सहित विभिन्न तालाबों और जलाशयों तक पहुंच रहे हैं.

इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मुख्यमंत्री आवास में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग पर नीतीश कुमार के परिवार के सदस्य छठ पूजा कर रहे हैं. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने की व्यवस्था की गई हैं. नीतीश कुमार ने यहां भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया और आराधना की. इस मौके पर उनके परिजनों के अलावा कई अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे. अर्घ्य देने के बाद वे पटना के गंगा घाटों का जायजा लेने निकले. यह भी पढ़ें : भाजपा ने मुख्यमंत्री सावंत के नेतृत्व में गोवा की राजनीतिक स्थिरता को मजबूती दी : पार्टी नेता

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और नीतीश कुमार गंगा घाटों का जायजा लेंगे. पटना के विभिन्न छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा है. उल्लेखनीय है कि बुधवार की शाम व्रतियों ने भगवान भास्कर की आराधना की और खरना किया. खरना के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ हो गया. पर्व के तीसरे दिन गुरुवार को छठव्रती शाम को नदी, तालाबों सहित विभिन्न जलाशयों में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर रहे है.

घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. पर्व के चौथे और अंतिम दिन यानी शुक्रवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य देने के बाद ही श्रद्धालुओं का व्रत समाप्त हो जाएगा. इसके बाद व्रती फिर अन्न-जल ग्रहण कर ’पारण’ करेंगे.

Share Now

\