अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर पीएम मोदी और सीएम योगी  ने जताया दुख, आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से की प्रार्थना
महंत नरेंद्र गिरि (Photo Credits: Twitter)

अखिल भारतीय आखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में आज मौत हो गई, उनका शव अल्लापुर में बांघबरी गद्दी मठ के कमरे में फंदे से लटका मिला है. अतरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरि की आज यहां संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. फिलहाल यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. फिलहाल यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. जिले के पूरे आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. मामले की जांच हो रही है. संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन पोस्टमार्टम के बारे में विचार कर रहा है. मठ पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है. वहीं नरेंद्र गिरि के निधन पर पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी ने ट्वीट कर शोक जताया है.

पीएम मोदी ने महंत नरेंद्र गिरि  के निधन पर जताया दुख:

सीएम योगी का ट्वीट: