
महाकुंभ मेले का समापन 26 फरवरी को हुआ, जिसमें 45 दिनों के दौरान करीब 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने प्रयागराज आकर गंगा, यमुन और सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान किया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राज्य सरकार के साथ ही प्रदेश की पुलिस और RPF के जवानों ने कड़ी मेहनत की. उनके प्रयासों का परिणाम रहा कि एक-दो घटनाओं को छोड़कर महाकुंभ मेला अच्छे तरीके से संपन्न हुआ.
झूसी RPF स्टेशन में महाकुंभ समापन सम्मान समारोह
महाकुंभ समापन के बाद 2 महीने की कड़ी ड्यूटी के उपलक्ष्य में झूसी RPF स्टेशन पर एक सम्मान समारोह रखा गया था. जिसमें RPF के जवानों ने भोजपुरी गाने "कमरिया लाली पोल लागेला" पर जमकर डांस किया. इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह भी पढ़े: CM Yogi on Maha Kumbh Stampede Coverage: यूपी सरकार ने महाकुंभ भगदड़ की कवरेज की इजाजत क्यों नहीं दी? जानिए सीएम योगी ने क्या कहा
जवानों ने भोजपुरी गाने पर जमकर किया डांस
2 महीने की कड़ी ड्यूटी के बाद महाकुंभ समापन सम्मान समारोह !!
📍RPF स्टेशन झूसी, प्रयागराज pic.twitter.com/pDlSChYypm
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 4, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि RPF के जवान भोजपुरी गाने पर थिरक रहे हैं.हालांकि, हम यह पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि यह वीडियो झूसी RPF स्टेशन का ही है. इस वीडियो को @SachinGuptaUP के ट्वीट हैंडल से पोस्ट किया गया है.