
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 अपने समापन की ओर अग्रसर है और महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. रविवार, 23 फरवरी 2025 को संगम स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आगमन से शहर की सड़कों पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. प्रयागराज की सड़कों पर लगभग 20 से 25 किलोमीटर लंबा जाम देखा गया, जिससे रीवा, वाराणसी, कानपुर और अन्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
भारी ट्रैफिक जाम के कारण स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शहर की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं, जिससे दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं. कार्यालय, स्कूल, और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों तक समय पर पहुंचना मुश्किल हो गया है, जिससे छात्रों की शिक्षा और कर्मचारियों की पेशेवर जिम्मेदारियां बाधित हो रही हैं.
Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में 26 फरवरी यानि कि महाशिवरात्रि के दिन आखिरी स्नान है। ऐसे में श्रद्धालुओं के बीच संगम में डुबकी लगाने की होड़ मच गई है। ऐसे में रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचे हैं। जिसके चलते यहां करीब 25 किलोमीटर का जाम लग गया है।… pic.twitter.com/wZek8E5VzT
— News Now Bharatvarsh (@NNBharatvarsh) February 23, 2025
अवकाश के चलते, शनिवार रात से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था, जिससे रविवार सुबह से ही यातायात प्रभावित हुआ. प्रशासन ने वाहनों को संगम से 10 किलोमीटर पहले ही रोकना शुरू कर दिया, जिससे श्रद्धालुओं को पैदल ही घाटों तक पहुंचना पड़ा. इसके बावजूद, श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई, और वे उत्साहपूर्वक स्नान के लिए आगे बढ़ते रहे.
प्रयागराज जाने वाले लखनऊ-प्रयागराज रास्ते पर तड़के सुबह से दिखा इतना लंबा जाम..जाम फंसे यात्रियों का हाल रहा बेहाल #prayagrajtraffic #prayagrajjam #MahaKumbh2025 #Mahakumbh pic.twitter.com/7uJvdQL7ts
— UP Tak (@UPTakOfficial) February 23, 2025
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी, जैसे आईजी प्रेम गौतम, एसपी बृजेश श्रीवास्तव, और एएसपी राजेश सिंह, स्वयं हाईवे पर तैनात रहकर यातायात व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. ड्रोन कैमरों की मदद से भी भीड़ पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
तीर्थों में कहां कैसा जाम, जरूर देखें ?
अयोध्या-काशी-प्रयागराज, भीड़ बेहिसाब
महाकुंभ में ही नहीं हर तीर्थ में जाम #ZeeUPUK #Prayagraj @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/i7Hx6mN4bR
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 23, 2025
महाशिवरात्रि के मुख्य स्नान से पहले, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहन पार्क करें और मेला क्षेत्र में पैदल प्रवेश करें. साथ ही, जारी निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन के साथ सहयोग करें, ताकि सभी श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम तरीके से अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन कर सकें.