Mahakumbh 2025: कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन के साथ पहुंचे महाकुंभ, Video आया सामने
Coldplay Singer Chris Martin | ANI

प्रयागराज: महाकुंभ मेला 2025 में दुनिया भर से श्रद्धालु और पर्यटक जुट रहे हैं, लेकिन इस बार कुछ खास मेहमानों ने सबका ध्यान खींचा. मशहूर ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड, हॉलीवुड अभिनेत्री डकोटा जॉनसन, सोमवार शाम प्रयागराज पहुंचे. एएनआई द्वारा साझा किए गए विजुअल्स में क्रिस और डकोटा को कार में बैठे देखा गया. भगवा रंग के परिधानों में सजा यह कपल बेहद उत्साहित नजर आया. कुंभ के माहौल और भीड़ के बीच यह कपल जैसे भारतीय संस्कृति में डूबा हुआ दिखा.

गंगा में डुबकी लगाने से खत्म होगी गरीबी? महाकुंभ में बीजेपी नेताओं के स्नान पर खड़गे का तंज.

क्रिस मार्टिन और उनका बैंड कोल्डप्ले 16 जनवरी को अपने म्यूजिकल टूर के लिए भारत आए थे. बैंड ने मुंबई और अहमदाबाद में अपने शानदार कंसर्ट किए. म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स टूर का अंतिम शो 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के मौके पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ.

कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे महाकुंभ

इस खास कंसर्ट में क्रिस ने भारत को श्रद्धांजलि देते हुए "वंदे मातरम्" और "मां तुझे सलाम" जैसे देशभक्ति गीत गाए. उनकी इस प्रस्तुति ने भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया. शो के अंत में क्रिस ने कहा, “मदर इंडिया को सलाम,” और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.

जसप्रीत बुमराह को समर्पित गीत

कंसर्ट के दौरान एक और खास पल तब आया जब क्रिस ने भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को एक गाना समर्पित किया. मजाकिया अंदाज में क्रिस ने कहा, "जसप्रीत बुमराह, मेरे प्यारे भाई. क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज. हमें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा जब तुमने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को एक-एक करके आउट कर दिया."

यह पल दर्शकों के लिए बेहद खास था. यह गाना डिज़्नी+ हॉटस्टार के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया गया, जहां इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला.