Night Curfew in Maharashtra: ब्रिटेन में कोरोना के नए वायरस पाए जाने के बाद पूरी दुनिया सतर्क हो गई हैं. हर देश अपने तरह से इस नए वायरस से बचने के लिए ऐहतियात के तौर पर कदम उठा रहे हैं, ताकि इस महामारी से बचा जा सके. ब्रिटेन के इस नए वायरस को लेकर भारत के साथ महाराष्ट्र सरकार भी सतर्क हो गई है. दो दिन पहले जहां इस वायरस के रोकथाम के लिए महाराष्ट्र के करीब 26 महानगर महानगरपालिकाओं में 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया हैं. वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता हैं. इस तरह के आदेश राज्य सरकार की तरफ से बुधवार को जारी हुआ हैं.
राज्य सरकार (State Govt) की तरफ से जारी आदेश में कोरोना के नए वायरस को लेकर कहा गया है कि जिला अधिकारी (District Collectors) अपने स्तर पर फैसला लेकर जिले में नाइटकर्फ्यू लगा सकते हैं. लेकिनं इसके लिए उन्हें राज्य के मुख्य सेक्रेटरी (Chief Secretary) से इजाजत लेनी होगी. यह भी पढ़े: Night Curfew in Maharashtra: ब्रिटेन में बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर महाराष्ट्र सरकार सतर्क, राज्य के महानगरपालिका क्षेत्रों में 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू
महाराष्ट्र के ने जिलों में लग सकता हैं नाइट कर्फ्यू
Maharashtra govt allows district collectors to impose night curfew in their jurisdiction after taking prior permission from the chief secretary.
— ANI (@ANI) December 23, 2020
महाराष्ट्र सरकार द्वारा ब तक जिन महामानगर पालिकाओं क्षेत्रों में नाइट कफ्यू लगाया गया हैं. वह रात के 11 बजे से सुबह के 6 बजे तक लगाया गया हैं. इस दौरा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी को इस बीच बाहर आने जाने पर प्रतिबंध हैं.इस बीच ब्रिटेन में कोरोना के नए वायरस पाए जाने के बाद महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक सरकार ने भी राज्य में आज से दो जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया हैं. महाराष्ट्र की तरह कर्नाटक में भी रात के 11 बजे से सुबह के 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.