Madhya Pradesh के विदिशा में फूटा 'कोरोना बम', Kumbh से लौटे 83 श्रद्धालुओं में से 60 निकले पॉजिटिव, 22 की तलाश जारी: रिपोर्ट
कुंभ मेला 2021 (Photo Credits: Twitter)

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण केवल एक महीने की अवधि तक सीमित कर दिए गए हरिद्वार कुंभ (Haridwar Kumbh) का शुक्रवार को समापन तो हो गया लेकिन अब अलग-अलग जगहों से संक्रमण के नए मामले सामने आने लगे हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले में कोविड-19 के नए मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदिशा (Vidisha) में कुंभ से लौटे 83 श्रद्धालुओं में से 60 की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, 22 श्रद्धालुओं का अब तक पता नहीं चला है और उनका पता लगाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. जिन 61 श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी मिली उसमें से 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. एक तरफ मध्य प्रदेश में पहले से ही कोरोना के कहर का घातक असर देखने को मिल रहा था और विदिशा में अचानक बढ़े नए मामलों ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh 2021: कुंभ मेले से लौटने वाले दिल्ली वासियों को 14 दिन तक अनिवार्य पृथक-वास में रहना होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरा मामला विदिशा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्यारसपुर का है. विदिशा जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 83 श्रद्धालु तीन अलग-अलग बसों में 11 से 15 अप्रैल के बीच हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे. बताया जा रहा है कि ये सभी श्रद्धालु 25 अप्रैल को वापस ग्यारसपुर लौट आए. इसके बाद कुंभ से लौटे लोगों के बारे में जानकारी जुटाई गई और उनका कोविड टेस्ट किया गया तो 61 श्रद्धालुओं में से 60 कोविड-19 से संक्रमित निकले. यह भी पढ़ें- गुजरात: हरिद्वार कुंभ मेला से लौटने वाले 49 लोग COVID-19 से पाए गए संक्रमित, 14 दिन के लिए कोविड सेंटर में रखा गया.

हालांकि, जिला प्रशासन को 83 श्रद्धालुओं में से 22 के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. अधिकारी उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 60 संक्रमितों में से पांच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है. वहीं, अन्य 55 संक्रमितों को होम क्वारंटीन किया गया है.

बताते चलें कि मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,400 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5,63,327 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 97 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिसके बाद प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब तक 5,616 हो गई है.