Madhya Pradesh: मुरैना में एयर फोर्स के दो फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में वायु सेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए. हादसे के ब्यौरे की प्रतीक्षा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने हादसे पर दुख जताया है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits FB)

मुरैना /भोपाल, 28 जनवरी : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में वायु सेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए. हादसे के ब्यौरे की प्रतीक्षा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान (Shivraj Singh Chouhan) ने हादसे पर दुख जताया है. सूत्रों ने बताया कि मुरैना के कोलारस क्षेत्र में वायु सेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए.

इन विमानों के पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए. विमान के अंदर कोई था या नहीं, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने ट्वीट किया और कहा कि मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है. यह भी पढ़ें : Karnataka: कर्नाटक में चोर को उल्टा लटका कर पीटने के आरोप में पांच गिरफ्तार

मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना को सहयोग करने के निर्देश दिए हैं. विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं.

Share Now

\