मध्यप्रदेश के वन विभाग के राज्य-स्तरीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन्यजीवों का शिकार कर अंगों का कारोबार करने वाले 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में वन्य प्राणियों के अवयव पाए गए हैं.
उप वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने कटनी, जबलपुर और डिंडोरी जिले में व्यापक कार्रवाई कर तेंदुए के शिकार, उनके अवयवों के व्यापार और पैंगोलिन के स्कल के व्यापार में लिप्त 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: एसटीएफ की टीम ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेंदुए की खाल की तस्करी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया
उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्त में आए आरोपियों से 25 किलो पैंगोलिन स्कल और चार मृत तेंदुओं की खाल बरामद की गई है. ये आरोपी तेंदुओं के अवयवों को तंत्र-मंत्र, जादू-टोना के लिए लोगों को बेचा करते थे.