Madhya Pradesh: भोपाल-इंदौर से प्लेन हाईजैक करने की धमकी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजभेाज विमान तल के मैनेजर के पास एक धमकी भरा फोन आया, इसमें विमान को हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी दी गई.
भोपाल, 9 जून : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के राजभेाज विमान तल के मैनेजर के पास एक धमकी भरा फोन आया, इसमें विमान को हाईजैक (Hijack) कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी दी गई. इस धमकी के बाद भोपाल और इंदौर हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पुालिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर शाम को राजा भोज विमान तल के प्रबंधक (टर्मिनल मैनेजर) धर्मराज वर्मा के पास एक अज्ञात फोन आया, जिसमें धमकी दी गई कि प्लेन को हाईजैक कर ले जाया जाएगा. इस धमकी भरे फोन के बाद वर्मा ने सुरक्षा अधिकारी व गांधी नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गई. यह भी पढ़ें : भारत में आज भी एक लाख से कम कोरोना के मामले दर्ज, 1.62 लाख हुए डिस्चार्ज, 2219 मरीजों की मौत
बताया गया है कि, इस धमकी भरे फोन के बाद भोपाल व इंदौर के थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वहीं फोन करने के आरोप में शुजालपुर निवासी एक युवक को हिरासत मंे लिया है.