भोपाल, 13 नवंबर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) स्थित शिवपुरी (Shivpuri) जिले में शुक्रवार यानि आज एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक घटना पोहरी-करैरा रोड पर घटित हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप वाहन तेज रफ्तार से चल रहा था और अचानक संतुलन बिगड़ने पर सड़क किनारे जा पलटा.
बता दें इस घटना से पहले हाल ही में मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से शादी समारोह में जा रहा एक परिवार भी सड़क हादसे का शिकार हो गया था. इस दुर्घटना में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई थी, वहीं एक बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई थी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी से लगभग साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर बड़वानी जिले के अंजड़ क्षेत्र का मिर्जा परिवार रविवार की सुबह खरगोन के कसरावद में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने कार से जा रहा था, तभी मंडवाड़ा गांव के पास सामने से आ रही ट्राली ने कार को रौंद दिया और कपास के खेत तक ले गया.
Ten people died and others injured after a pick-up van they were travelling in, overturned in Shivpuri today. Injured shifted to hospital: Shivpuri SP Rajesh Chandel #MadhyaPradesh
— ANI (@ANI) November 13, 2020
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: गुजरात से मजदूरों को ओडिशा ले जा रही बस का एक्सीडेंट, एक शख्स की मौत
इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं एक बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई. अंजड़ थाने के प्रभारी दिलीप कुमार ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि यह टक्कर आमने-सामने से हुई थी.
हादसे के बाद ट्राली चालक फरार हो गया. वहीं पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है. मरने वालों में दो महिलाएं दो पुरुष व एक बच्ची शामिल हैं. एक अन्य बच्ची घायल है, जिसका इलाज चल रही है.