मध्यप्रदेश: भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में उमस का असर बरकरार, तापमान मे हुआ इजाफा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बुधवार सुबह से उमस का असर बना हुआ है.

गर्मी से लोग परेशान (Photo Credits : IANS)

भोपाल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बुधवार सुबह से उमस का असर बना हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. राज्य के मालवा-निमांड अंचल में मानसून की सक्रियता बनी हुई है, जिससे बारिश का क्रम बना हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और उससे लगे मध्य प्रदेश में एक ऊपरी चक्रवात बना है, जिससे मानसून का असर बढ़ा है. बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर बादल बरसे. बुधवार की सुबह से मौसम साफ होने से तेज धूप है और उमस का असर बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : राजधानी लखनऊ और आस-पास के क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी, तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हवाएं चलने के साथ गरज और चमक के बीच बौछारें पड़ सकती हैं. राज्य के मौसम में बदलाव का क्रम बना हुआ है.

बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री, इंदौर का 24 डिग्री, ग्वालियर का 26.8 डिग्री और जबलपुर का 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री, इंदौर का 34.5 डिग्री, ग्वालियर का 39.8 डिग्री और जबलपुर का 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.

Share Now

\