मध्य प्रदेश: सागर में स्कूल की 29 छात्राओं के होमवर्क न करने पर टीचर ने छड़ी से की पिटाई, हथेलियों में आई सूजन

सागर में स्थित कस्तूरबा गांधी मिडिल स्कूल, भानगढ़ की टीचर ममता पटेल ने 6वीं कक्षा की 29 छात्राओं को होमवर्क न करने के लिए दंडित किया. टीचर ने लड़कियों की हथेलियों पर छड़ी से इतनी बुरी तरह से मारा कि उनकी हथेलियां सूज गईं. यहीं नहीं लड़कियों के चेहरे पर थप्पड़ भी मारा गया. छात्राओं को बीना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit-PTI )

मध्य प्रदेश: सागर (Sagar) स्थित कस्तूरबा गांधी मिडिल स्कूल, भानगढ़ (Kasturba Gandhi Middle School, Bhangarh) की टीचर ममता पटेल (Mamta Patel) ने 6वीं कक्षा की 29 छात्राओं को होमवर्क न करने के लिए दंडित किया. टीचर ने लड़कियों की हथेलियों पर छड़ी से इतनी बुरी तरह से मारा कि उनकी हथेलियां सूज गईं. यही नहीं लड़कियों के चेहरे पर थप्पड़ भी मारा गया. छात्राओं को बीना (Bina) के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

सहायक निदेशक जेडी इका (Assistant Directors JD Ika) और बीआरसी दीपचंद चौधरी (BRC Deepchand Chaudhary ) अस्पताल पहुंचे और छात्राओं के बयान लिए. स्कूल के हॉस्टल में रहने वाली इन छात्राओं ने वार्डन सीमा कौशल (Seema Chaudhary) को घटना की जानकारी दी. वार्डन ने सबसे पहले मंगलवार को भानगढ़ पुलिस स्टेशन में इस घटना की सूचना दी. इसके बाद लड़कियां मंगलवार शाम को सिविल अस्पताल पहुंचीं. जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप तिवारी ने  कहा कि उन्होंने पूरे मामले की रिपोर्ट सहायक निदेशक से मांगी है.

यह भी पढ़ें: चौथी के छात्र का सीनियर्स ने किया यौन शोषण, टीचर बोलीं- क्यूट हो कोई भी छेड़ेगा

इस बारे में जब टीचर ममता पटेल से पूछा गया तो उन्होंने छात्रों के साथ मारपीट करने की बात से इनकार किया है. वहीं खबरें ये भी आ रही हैं कि स्कूल की टीचर और हॉस्टल की वार्डन के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है.

Share Now

\