Madhya Pradesh: देवास के खेत में 5 लोगों के कंकाल मिले

मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के एक खेत में एक ही परिवार के पांच लोगों के कंकाल बरामद किए गए. यह आदिवासी परिवार दो माह से लापता थे. पुलिस ने कुछ लोगों केा हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit: Pixabay )

देवास, 30 जून : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के एक खेत में एक ही परिवार के पांच लोगों के कंकाल बरामद किए गए. यह आदिवासी परिवार दो माह से लापता थे. पुलिस ने कुछ लोगों केा हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नेमावर थाने के मेला रोड के करीब के खेत में लगभग 10 फुट गहरे गड्ढे से पांच लोगों के कंकाल बरामद किए गए हैं.

पुलिस यहां तक लापता हुए परिवार के मोबाइल का पता करते हुए पहुंची. मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है. मृतकों में महिला और उसकी दो बेटियां भी हैं. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना, 4 की मौत

नेमावर थाने के प्रभारी अश्विन सिंह सेंगर ने बताया कि लापता पांचों लोगों के कंकाल 10 फीट गहरे गड्ढे से निकाले गए हैं. शवों एक खेत में दफनाया गया था. इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Share Now

\