मध्य प्रदेश: दिल्ली में फंसे 1190 मजदूरों को लेकर छतरपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देश में कम होता नहीं दिख रहा है. इस वायरस की चपेट में आने के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है. जिससे देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रवासी मजदुर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों को इनके गृह राज्य भेजने के लिए रेलवे की तरफ से विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में फंसे 1190 मजदूरों को लेकर मध्य प्रदेश के छतरपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची हैं.

छतरपुर पहुंचे मजदुर (Photo Credits-ANI Twitter)

भोपाल. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का प्रकोप देश में कम होता नहीं दिख रहा है. इस वायरस की चपेट में आने के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है. जिससे देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रवासी मजदुर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों को इनके गृह राज्य भेजने के लिए रेलवे (Indian Railways) की तरफ से विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली (Delhi) में फंसे 1190 मजदूरों को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Train) पहुंची हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार छतरपुर पहुंचे इन मजदूरों की जांच की जा रही है. इन मजदूरों को राज्य सरकार की तरफ से व्यवस्था के तहत 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा। उसके बाद इन्हे घर जाने की अनुमति दी जाएगी. यह भी पढ़े-गुजरात की श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 30 वर्षीय व्यक्ति पाया गया मृत, जांच जारी

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 3 हजार 614 हो गई है. जबकि कोविड-19 की चपेट में आने से 215 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 1 हजार 676 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं.

Share Now

\