MP के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में धमाकों के बाद लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका | Video
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा की एक फैक्ट्री से भीषण विस्फोट हुआ है. फैक्ट्री में काम करने वाले कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा की एक फैक्ट्री से भीषण विस्फोट हुआ है. फैक्ट्री में काम करने वाले कई लोगों के दबे होने की आशंका है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरदा में आग लगने की घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली है.
जानकारी के मुताबिक, हरदा के बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री में ये विस्फोट हुआ है. कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है, जिनका रेस्क्यू करने के लिए बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है और उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस भी पहुंच चुकी हैं. कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा चुका है.
एक के बाद एक कई धमाके हुए
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
आग ने आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. 100 के लगभग लोग घायल बताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा ब्लास्ट को लेकर आपात बैठक बुलाई.