Sidhi Bus Accident: सीधी बस हादसे के बाद मध्य प्रदेश में मातम, परिवार वालों से मिले MP के मंत्री तुलसी सिलावट
मंत्री तुलसी सिलावट पीडिता पारिवार से की मुलाकात (Photo Credits ANI)

Sidhi Bus Accident: मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार को सीधी से सतना जा रही करीब 54 लोगों से भरी बस का नियंत्रण खोने की वजह से बाणसागर नहर में पलट गई. हादसे के बाद से ही  रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. बस में सवार सात लोगों को  वहां के सथानीय लोगों द्वारा बचाए जाने के बाद अब तक करीब चालीस शव बरामद किये जा चुके हैं. वहीं लापत लोगों को ढूढ़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चलाया जा रहा है. ताकि लापत लोगों को ढूढ़ा जा सके.

इस बीच हादसे की खबर सुनकर बस में जिनके परिजन सवार थे. उनके घर के लोग घटना स्थल पहुंचे  हुए है और वहां पर लोग रो- बिलख रहे हैं. घटना स्थल पर पहुंचे रोते रोखे बिलखते लोगों से राज्य के मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silawat) ने मुलाकात कर सांत्वना दी. यह भी पढ़े: Sidhi Bus Accident: बाणसागर नहर से निकाले गए 39 शव, अभी भी कई यात्री लापता

दरअसल बस मंगलवार को सीधी से सतना जा रही थी. बस रामपुर के नैकिन इलाके में सुबह करीब 7.30 बजे पहुंची ही थी कि बस अचानक से नदी में पलटा गई. जिसके बाद चीख  पुकार शुरू हो गई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस के साथ ही प्रशासन को मिलने के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

वहीं घटना के बाद राज्य सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को पांच लाख रूपए का ऐलान हुआ है. वहीं पीएम राहत कोष से मृतक परिवार को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता की घोषणा हुई हैं. राज्य सरकार के साथ ही मोदी पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया है.