कमलनाथ सरकार में मंत्री के विवादित बोल, कहा- जो अफसर काम नहीं करेगा, उसे लात मारकर बाहर करेंगे
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया (Photo Credit: ANI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) की कमलनाथ (Kamal Nath) सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodia) का विवादित बयान वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महेंद्र सिंह सिसोदिया गुना में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कह रहे हैं कि अधिकारी को फोन लगाओ और वह काम नहीं करे तो मुझे बताओ. जो कर्मचारी, अधिकारी पालन नहीं करेगा, उसको लात दे के बाहर कर दिया जाएगा. महेंद्र सिंह सिसोदिया मध्य प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री (Labour Minister) हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल हो रहा यह विवादित वीडियो गुना जिले के हिनौतिया गांव का है. महेंद्र सिंह सिसोदिया यहां अपने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे. मंत्री की तरफ से इस बयान पर अभी तक कोई सफाई नहीं आई है. यह भी पढ़ें- बंगाल में रथ यात्रा: ममता बनर्जी को झटका, BJP की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार

महेन्द्र सिंह सिसोदिया गुना की बमोरी विधानसभा सीट से विधायक हैं. महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने इस सीट पर बीजेपी के बृजमोहन आजाद को पटखनी देते हुए जीत दर्ज की थी. सिसोदिया को 64598 वोट से मिले थे. जबकि बृजमोहन आजाद को 36,678 वोट मिले थे.