भोपाल: मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू सविता परमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. 22 साल की सविता परमार का शव उनके ससुराल ग्राम पोचानेर स्थित घर में फंदे से लटका पाया गया. अभी तक की जानकारी के मुताबिक घटना का कारण पारिवारिक बताया जा रहा है. घटना मंगलवार देर शाम कालापीपल तहसील के पोंचानेर गांव में घटी है. MP में शादी में ले जा रहा मिनी ट्रक पुलिया में गिरा, 3 की मौत, 26 घायल.
जानकारी के मुताबिक घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है. सविता परमार के परिजनों ने घटना की पुष्टि की है. सविता परमार 22 साल की थीं और उनकी शादी इंदर सिंह परनार के बेटे देवराज सिंह से तीन साल पहले हुई थी. घटना का कारण "पारिवारिक समस्या" बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस द्वारा अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं की गई है.
Madhya Pradesh Minister Inder Singh Parmar's daughter-in-law was found hanging at their residence in Shajapur. The body is being sent for postmortem this morning. Details awaited.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 11, 2022
घटना के दौरान, इंदर सिंह परमार राज्य की राजधानी भोपाल में थे, जबकि सविता के पति देवराज सिंह कथित तौर पर बगल के गांव मोहम्मद खेरा में एक शादी में समारोह में थे. जानकारी के मुताबिक शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मंत्री के आवास के पास पुलिस बल मौजूद है. घटना के कुछ देर बाद मंत्री और उनका बेटा भी मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मध्य प्रदेश पुलिस ने घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है और आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है. मामले की जांच जारी है. पुलिस या मंत्री के परिवार से बयान का इंतजार है.