सीएम कमलनाथ के मंत्री गोविंद सिंह का विवादित बयान, BJP नेताओं को बताया- ‘महमूद गजनवी का ग्रैंड फादर

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी नेताओं पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने बीजेपी नेताओं को मेहमूद गजनवी के दादा की उपाधि दी है.

मंत्री गोविंद सिंह (Photo Credits Twitter)

भोपाल: चुनाव खत्म हो चुका है लेकिन राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का एक दूसरे पार्टी के खिलाफ बयान बाजी देने का सिलसिला अभी भी थमा नहीं रहा है. इस कड़ी में सीएम कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Govt) में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह (Govind Singh) का बीजेपी (BJP) के नेताओं को लेकर एक विवादित बयान आया है. उन्होंने बीजेपी के नेताओं को मेहमूद गजनवी के दादा से तुलना की है. उन्होंने कहा कि महमूद गजनवी देश को लूटने आया था. उसने सोमनाथ मंदिर को लूटा, लेकिन बहुत कुछ छोड़ गया. लेकिन बीजेपी बालों ने तो कुछ छोड़ा ही नही है’.

गोविंद सिंह अपने बयान को लेकर यही नहीं रुके. उन्होंने अपने बयान में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सहकारिता में गलत तरीके से चुनाव कराकर बीजेपी अपने लोगों को बैठा दिया. लोग भैंस को दूध के लिए खरीदते है, लेकिन बीजेपी के नेताओं ने भैंस को ही खाने का काम किया. यही कारण है कि राज्य की 11 सहकारी बैंकों की हालत खराब हो गई. चार बैंकों को रिजर्व बैंक ने बंद करने के लिए चिट्टी भी लिख दी. लेकिन उनकी सरकार अब हम सहकारिता को पटरी पर ला रही हैं. हम कहना चाहेंगे कि डेढ़ साल में सब कुछ सही कर देगें. यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने J&K पुलिस पर दिया विवादित बयान, कहा- कुछ नासूर लोग तरक्की और पैसों के लिए निहत्थे लोगों का करते थे कत्ल

बता दें कि गोविंद सिंह द्वारा विवादित बयान देने को लेकर यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले उन्होंने अपने बयानों के जरिए बीजेपी और संघ पर तीखा हमला बोलते आए हैं. कुछ दिनों पहले गोविंद सिंह आरएसएस पर लोगों को बम और ग्रेनेड बनाने की ट्रेनिंग देने का आरोप लगा चुके है. वहीं लोकसभा चुनाव के समया बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बारे में भी बयान दे चुके है. जिन बयानों को लेकर वे काफी सुर्खियों में थे.

Share Now

\