Madhya Pradesh: डिंडौरी सड़क हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के डिंडौरी में हुए भीषण सड़क हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.

PM MODI | Credit- ANI

नई दिल्ली, 29 फरवरी : मध्य प्रदेश के डिंडौरी में हुए भीषण सड़क हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, ''मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं. मेरी प्रार्थना है कि हादसे में घायल सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों.'' यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने डिंडोरी में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लिखा, ''मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के बड़झर घाट पर हुए दुखद हादसे में लोगों की मृत्यु से अत्यंत दुख हुआ. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.''

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से एक्स पर लिखा गया, ''मध्य प्रदेश के डिंडोरी में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें. इसके साथ ही मैं सभी घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है.''

गृह मंत्री अमित शाह ने भी सड़क हादसे पर दुख जाहिर किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''हादसे में असमय जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं. ईश्वर उन्हें दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. स्थानीय प्रशासन द्वारा हताहतों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'' बता दें कि मध्य के डिंडौरी में गुरुवार तड़के अनियंत्रित पिकअप वाहन पलट गया. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग जख्मी हो गए.

Share Now

\