भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सत्ता परिवर्तन के बाद बुधवार को बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है. सूबे के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने सत्ता संभालने के महज दो दिन बाद ही 2001 बैच के आईएएस अधिकारी महेशचंद्र चौधरी (Mahesh Chandra Chaudhary) को रीवा कमिश्नर के पद से हटा दिया है.
जानकारी के मुताबिक सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के कई उच्च अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. राज्य शासन द्वारा रीवा कमिश्नर महेश चन्द्र चौधरी को मंत्रालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी पदस्थ किया गया है. शहडोल संभाग के कमिश्नर जे के जैन को रीवा संभाग के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
यह भी पढ़े- कमलनाथ ने यूपी और बिहार में बढ़ा दी कांग्रेस की मुसीबत, अपनों ने ही किया विरोध
इसके अलावा मनोज राय को पुलिस अधिक्षक छिंदवाड़ा पदस्थ किया गया है. राय वर्तमान में पुलिस अधीक्षक रेल, भोपाल के पद पर पदस्थ हैं. वहीं कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संस्कृति विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव को वर्तमान दायित्वों के साथ आगामी आदेश तक साँची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय, साँची, जिला रायसेन के कुलपति के पद का कार्य संपादित करने के लिए नाम-निर्देशित किया है.
CM ने लिया पुराना बदला?
शपथ लेने के बाद कमलनाथ का यह पहला प्रशासनिक फेरबदल है, जिसमें एक आईएएस और एक आईपीएस अधिकारी पर गाज गिरी. कमलनाथ और आईएएस महेशचंद्र चौधरी के बीच तब विवाद हुआ था, जब आईएएस चौधरी 2014 के लोकसभा चुनाव के समय छिंदवाड़ा के डीएम थे. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि चौधरी कमलनाथ के शिकारपुर स्थित निवास तक पहुंच गए थे और कमलनाथ के समर्थकों से उलझ गए थे.