नर्स की लापरवाही के कारण प्रेग्नेंट महिला की मौत, डिलीवरी के वक्त नवजात के साथ आंत आई बाहर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Pixabay)

मध्यप्रदेश के ईसागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नर्स की लापरवाही के कारण एक मां और उसके बच्‍चे की मौत हो गई. नर्स ने नॉर्मल डिलीवरी के समय महिला का पेट इतनी जोर से दबाया कि बच्चे के साथ बच्चादानी और आंतें भी बाहर आ गईं. लापरवाही का यह आलम यहीं नहीं थमा. इसके बाद नर्स ने एक मांस का टुकड़ा अखबार में लपेटकर कहा- 15 मिनट में अशोकनगर पहुंच जाओगे तो जान बच जाएगी. परिजन जब अशोकनगर के अस्‍पताल पहुंचे तो वहां से उन्‍हें भोपाल रेफर कर दिया गया, जहां महिला की मौत हो गई.

महिला की मौत के बाद परिजनों ने ईसागढ़ स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर जमकर हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख सीएमएचओ ने बीएमओ और नर्स को निलंबित कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि 25 जनवरी को पिंकी को दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य केन्द्र पर डिलेवरी के लिए भर्ती कराया था. पिंकी की नॉर्मल डिलीवरी होनी थी जिसके लिए नर्स प्रतिभा साहू अंदर ले गई. इस दौरान पिंकी के पति के मुहंबोली बहन भी डिलीवरी के लिए अंदर गई. डिलीवरी के समय वही भी अपनी भाभी पिंकी के साथ थी. उसका कहना है कि उनकी भाभी का पेट इतनी ताकत से दबाया कि बच्चा दानी और आंतें तक बाहर आ गई. यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: 15 फीट ऊंची मूर्ति की पूजा कर रहा था पुजारी, पैर फिसलने से मौत, देखें Video

इसके बाद नर्स ने एक मांस का टुकड़ा अखबार में लपेट कर कहा- 15 मिनट में अशोकनगर पहुंच जाओ. नर्स का कहना था- इतने समय में पहुंच जाओगे तो जान बच जाएगी. जिला अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ ने तत्काल ब्लड चढ़ाने को कहा. तीन यूनिट ब्लड चढ़वाने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वरिष्ठ चिकित्सक से सलाह लेकर महिला को भोपाल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.