मध्य प्रदेश के भिंड में बड़ा विमान हादसा, भारतीय वायुसेना का IAF Mirage 2000 Aircraft क्रैश

IAF Mirage 2000 Aircraft in Bhind  Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind) में एक बड़े विमान हादसे की खबर है. जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के भिंड जिले में वायु सेना (Indian Air Force) का एक विमान (IAF Mirage 2000) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बताया जा रहा है कि वायुसेना का आईएएफ मिराज 2000 (IAF Mirage 2000 aircraft) तकनीकि खराबी के चलते क्रेश हो गया और भिंड के भारौली में जा गिरा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमान में आज सुबह केंद्रीय क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का अनुभव किया गया. पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) भिंड के भारौली के पास मन का बाग इलाके में हुआ है. अभी हादसे में कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है.

शुरुआती रिपोर्ट्स में पता चला है कि भारतीय वायुसेना का ये विमान फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष उड़ा रहे थे. इस हादसे में राहत की बात ये है कि इस फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष पूरी तरह से सुरक्षित हैं. प्रशासन के साथ ही एयरफोर्स के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. विमान हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में आस-पास के इलाके से ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.

हांलाकि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और ग्रामीणों को दुर्घटनास्थल जाने से रोक दिया. वहीं विमान के पायलट हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि भिंड में यह दूसरा विमान हादसा है.

इससे पहले दो साल पहले भिंड के ही गोहद में भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. साल 2019 में भारतीय वायुसेना का मिग-21 (Mig-21) ट्रेनर एयरक्राफ्ट (Trainer Air Craft) भिंड में ही हादसे का शिकार हुआ था. उस विमान ने ग्वालियर एयर बेस से नियमित उड़ान भरी थी. 2019 में हुए हादसे में भी विमान खेत में क्रैश हुआ था.