Madhya Pradesh: अलीराजपुर में बारातियों से भरा वाहन पुलिया से नीचे गिरा, 3 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit: Pixabay )

अलीराजपुर, 10 मई : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर जिले में बारातियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित हेाकर पुलिया से नीचे जा गिरा. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 26 लोग घायल हुए है. घायलों का इलाज जारी है.

चंद्रशेखर आजादनगर थाने के प्रभारी विजय देवड़ा ने बताया है कि, सोमवार की देर शाम को झाबुआ जिले के भूतखेड़ी से बारात पिकअप वाहन से अलीराजपुर के आजादनगर जा रही थी. इसी दौरान करेटी के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर वाहन पुलिस से नीचे जा गिरा. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

देखें पोस्ट-

उन्होने बताया कि इस हादसे में वाहन में सवार लोग नीचे दब गए, जिसमें से तीन की मौत हो गई, वहीं 26 घायल हुए हैं. गंभीर रुप से घायल बारातियों केा अलीराजपुर अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है.