Madhya Pradesh: मौज-मस्ती व नशे के लिए शादी के बाद पति-पत्नी बने लुटेरे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने मौज-मस्ती व नशा के लिए लूट करने वाले शातिर पति और पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दंपति से जब पूछताछ शुरू की तो मालूम पड़ा कि वे अलग- अलग थानांतर्गत अब तक 7 लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pxhere)

भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने मौज-मस्ती व नशा के लिए लूट करने वाले शातिर पति-पत्नी (Husband-Wire) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दंपति से जब पूछताछ शुरू की तो मालूम पड़ा कि वे अलग- अलग थानांतर्गत अब तक 7 लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो मालूम पड़ा कि उनके साथ गैंग के अन्य सदस्य भी है. जो ऐसी घटना को अंजाम देते थे. यह भी पढ़े: Gujarat Shocker: गिर सोमनाथ जिले में 70 वर्षीय महिला से लूट के बाद हत्या; जांच शुरू

गिरफ्तार दंपति को लेकर सीएसपी अखिलेश गौर (CSP Akhilesh Gaur) ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को शांति नगर रियान स्कूल के समीप शुक्रवार व शनिवार की रात संदिग्ध अवस्था में एक युवक एक्सिस स्कूटी लिए खड़ा मिला. उससे जब पुलिस ने पूछताछ किया तो उसनेअपना नाम विक्की बताया.  जो अपने को अधारताल  का निवासी बता रहा था. पुलिस को  उसके ऊपर शक होने के बाद पूछताछ के लिए थाने लेकर आई. जब उससे पुलिस ने शख्ती के साथ पूछताछ की तो मामलू पड़ा कि वह अपनी पत्नी श्रेया अवस्थी राजपूत के साथ विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिलाओं के गले से मंगलसूत्र तथा पर्स छीनने की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस के पूछताछ में मालूम पड़ा कि करीब डेढ़ साल पहले दोनों का प्रेम विवाह हुआ है. शादी के बाद दोनों ने नशा और मौज-मस्ती करने के लिए अपने अन्य गैंग के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.  लेकिन दोनों  अब पुलिस हाथे चढ़ गए हैं.

किया था. युवक के खिलाफ पूर्व के कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. रोज मौज-मस्ती तथा नशे के लिए दंपति अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ लूट करते थे. पुलिस ने शनिवार को लुटेरे दंपति को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

 

 

Share Now

\