मध्य प्रदेश, केरल-हरियाणा, छत्तीसगढ़ और पंजाब-लक्षदीप स्थापना दिवस 2019: पीएम मोदी ने ट्वीट कर 7 राज्यों के स्थापना दिवस पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच राज्यों मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ), छत्तीसगढ़, (Chhattisgarh) केरल ( Kerala), हरियाणा (Haryana) और कर्नाटक (Karnataka ) का स्थापना दिवस पर ट्वीट कर दी बधाई. इन सभी राज्यों की आधारशिला आज ही के दिन रखी गई थी. पीएम मोदी ने सभी राज्यों को अलग-अलग ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा, शौर्य और कौशल, जवान और किसान, प्राचीन संस्कृति और नव तकनीक की संगम स्थली हरियाणा के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच राज्यों मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ),छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh),केरल (Kerala), हरियाणा (Haryana), पंजाब, लक्षद्वीप और कर्नाटक (Karnataka ) के स्थापना दिवस पर ट्वीट कर दी बधाई. इन सभी राज्यों की आधारशिला आज ही के दिन रखी गई थी. पीएम मोदी ने सभी राज्यों को अलग-अलग ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा, शौर्य और कौशल, जवान और किसान, प्राचीन संस्कृति और नव तकनीक की संगम स्थली हरियाणा के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. विकास की राह पर निरंतर अग्रसर यह प्रदेश आगे भी देश की समृद्धि में अपना अमूल्य योगदान देता रहे.
पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को ट्वीट कर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, मैं कामना करता हूं कि प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश निरंतर प्रगति और विकास की राह पर आगे बढ़े. वहीं छतीसगढ़ के लिए कहा, प्राकृतिक सौंदर्य के धनी राज्य छत्तीसगढ़ के निवासियों को स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि विविध संस्कृतियों की संगम स्थली वाला यह प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़े.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्नड़ राज्योत्सव (Karnataka Rajyotsava) पर ट्वीट कर कर्नाटक के लोगों को भी बधाई देते हुए कहा, 'कर्नाटक की जनता को कन्नड़ राज्योत्सव पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने कहा, हमें कर्नाटक की समृद्ध संस्कृति पर गर्व है. मैं कर्नाटक राज्य की प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने केरल की जनता को भी को स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, 'आप सभी मलयालियों को शुभकामनाएं. आगामी वर्षों में राज्य की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
प्राकृतिक सौंदर्य के धनी राज्य छत्तीसगढ़ के निवासियों को स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि विविध संस्कृतियों की संगम स्थली वाला यह प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़े.
राज्यों की संक्षिप्त जानकारी
हरियाणा:-
उत्तर भारत के राज्य हरियाणा पंजाब राज्य का अंग था जिसे 1966 में भारत के 17वें राज्य के रूप में पहचान मिली. इसकी स्थापना 1 नवम्बर 1966 को हुई. हरियाणा का वैदिक सभ्यता और सिंधु घाटी सभ्यता का मुख्य निवास स्थान है. इसके कई जगहों पर में निर्णायक लड़ाइयां लड़ी गई हैं. जिसमें भारत का अधिकत्तर इतिहास समाहित है. इसमें महाभारत का महाकाव्य युद्ध भी शामिल है. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार महाभारत का युद्ध कुरुक्षेत्र में हुआ. इसके अलावा यहाँ तीन पानीपत की लड़ाइयाँ हुई.
मध्यप्रदेश:-
मध्यप्रदेश 1 नवंबर को स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. 15 अगस्त, 1947 के पूर्व देश में कई छोटी-बड़ी रियासतें और देशी राज्य अस्तित्व में थे. आजादी के बाद उन्हें स्वतंत्र भारत में सम्मिलित और एकीकृत किया गया. सन् 1956 में राज्यों के पुनर्गठन के फलस्वरूप 1 नवंबर, 1956 को नया राज्य मध्यप्रदेश अस्तित्व में आया. इसके घटक राज्य मध्यप्रदेश, मध्यभारत, विंध्य प्रदेश और भोपाल थे, जिनकी अपनी विधान सभाएं थीं. 1956 में अस्तित्व में आए इस प्रदेश को पहले मध्य भारत कहकर संबोधित किया जाता था.
कर्नाटक:-
दक्षिण भारत का राज्य कर्नाटक कर्णाटक के नाम से भी जाना जाता हैं. इसका गठन 1 नवंबर, 1956 को राज्य पुनर्गठन अधिनियम के अधीन किया गया था. पहले यह मैसूर राज्य कहलाता था. 1973 में पुनर्नामकरण कर इसका नाम कर्नाटक कर दिया गया. ब्रिटिश राज में यहां के लिये कार्नेटिक शब्द का प्रयोग किया जाता था, जो कृष्णा नदी के दक्षिणी ओर की प्रायद्वीपीय भूमि के लिये प्रयुक्त है और मूलतः कर्नाटक शब्द का अपभ्रंश है.
छत्तीसगढ़:-
छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ था. यह भारत का 26वां राज्य है. भारत में दो क्षेत्र ऐसे हैं जिनका नाम विशेष कारणों से बदल गया - एक तो 'मगध' जो बौद्ध विहारों की अधिकता के कारण "बिहार" बन गया और दूसरा 'दक्षिण कौशल' जो छत्तीसगढ़ों को अपने में समाहित रखने के कारण "छत्तीसगढ़" बन गया. छत्तीसगढ़ तो वैदिक और पौराणिक काल से ही विभिन्न संस्कृतियों के विकास का केन्द्र रहा है.
केरल:-
भारत की दक्षिण-पश्चिमी सीमा पर स्थित केरल की स्थापना 1 नवंबर 1956 को हुई. केरल की राजधानी तिरुवनन्तपुरम (त्रिवेन्द्रम) है. मलयालम यहां की मुख्य भाषा है. हिन्दुओं तथा मुसलमानों के अलावा यहां ईसाई भी बड़ी संख्या में रहते हैं. केरल अपनी विशिष्ट संस्कृति और भौगोलिक रचना की बदौलत भारत के दक्षिण में स्थित चार राज्यों में प्रमुख स्थान रखता है. देश की आजादी से पहले केरल में कई राजाओं की रियासतें थीं.
पंजाब:-
प्राचीन पंजाब किसी जमाने में विस्तृत भारत-ईरानी क्षेत्र का हिस्सा रहा है. जिसकी स्थापना 1 नवम्बर, 1956 में की गई थी. पंजाब को देश का सबसे समृद्ध राज्य के तौर भी जाना जाता है. पंजाब में कृषि लोगो का मुख्य व्यवसाय है. वैसे तो विदेशों में भी पंजाबी लोग अधिक ररहते हैं. पंजाब राज्य में कुल 22 जिले है. पंजाब के ज्यादातर क्षेत्र में सिक्ख धर्म के लोग रहते है.