भोपाल: मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम (Lord Shiva) की पावन नगरी अयोध्या (Ayodhya) में कल (5 अगस्त 2020) राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Construction) के लिए भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में हर किसी की निगाहें भगवान राम (Coronavirus Pandemic) की जन्मस्थली मानी जाने वाली अयोध्या नगरी पर टिकी हुई है. हालांकि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते भूमि पूजन समारोह में खास लोगों को ही आमंत्रित किया जा रहा है. राम मंदिर भूमि पूजन समारोह के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. पूरी अयोध्या नगरी को केसरिया रंग से सजाया गया है. दीयों की रोशनी और रंग-बिरंगी लाइटों से यहां हर तरफ दिवाली जैसा उत्सव देखने को मिल रहा है. तमाम राजनीतिक पार्टियों में राम मंदिर के भव्य भूमि पूजन समारोह को लेकर उत्साह नजर आ रहा है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस में भी राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. भूमि पूजन में भले ही तमाम नेता प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं हो सकते हैं, लेकिन वे इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हम राम मंदिर निर्माण के लिए 11 चांदी की ईंटें प्रदेश के लोगों की ओर से भिजवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन ईंटों को कांग्रेस सदस्यों ने पैसे डोनेट करके खरीदा है.
देखें ट्वीट-
We are sending 11 silver brick to Ayodhya from the people of Madhya Pradesh, they were bought with donations from Congress members. It's a historic day (tomorrow) for which entire country was waiting. Hanuman Chalisa recital was done for welfare of the state's people: Kamal Nath https://t.co/FvWkWSKfWM pic.twitter.com/xNW92IO2Zz
— ANI (@ANI) August 4, 2020
उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है, जिसके लिए पूरा देश इंतजार कर रहा था. बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ के घर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. इस पर उनका कहना है कि हनुमान चालीसा का पाठ उनके आवास पर राज्य के लोगों के कल्याण के लिए आयोजित किया गया. यह भी पढ़ें: Ram Mandir 'Bhumi Pujan' in Ayodhya Live Streaming: अयोध्या में भव्य 'राम मंदिर' के शिलान्यास समारोह को कब और कहां देखें लाइव
ज्ञात हो कि राम मंदिर भूमि पूजन के लिए देश की संपूर्ण नदियों से पवित्र जल मंगवाया गया है. रामेश्वरम से लेकर श्रीलंका से भी समुद्र का जल अयोध्या लाया गया है. करीब 2000 जगहों से जल और मिट्टी लाई गई है. भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और महंत नृत्य गोपाल दास मुख्य अतिथि होंगे. गौरतलब है कि भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए पूरी अयोध्या नगरी को सजाया गया है और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.