Ram Mandir 'Bhumi Pujan' in Ayodhya Live Streaming: अयोध्या में भव्य 'राम मंदिर' के शिलान्यास समारोह को कब और कहां देखें लाइव
अयोध्या में राम मंदिर की तैयारियां (Photo Credit: PTI)

अयोध्या: राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) में भूमिपूजन (Bhumi Pujan) समारोह 5 अगस्त को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखेंगे. सभी न्यूज चैनल और दूरदर्शन नेटवर्क इस मेगा इवेंट को कवर करेंगे और लाइव स्ट्रीमिंग होस्ट करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister's Office) और बीजेपी (BJP) के यूट्यूब चैनल पर भी राम मंदिर के भूमिपूजन के ऑनलाइन प्रसारण की उम्मीद है.

अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. पूरे राम जन्मभूमि क्षेत्र को केसरिया रंग से सजाया गया है. अयोध्या के क्षेत्रों को दीयों और रंगीन रोशनी से रोशन किया गया है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मंगलवार शाम तक अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है. वह उन पांच मेहमानों में शामिल होंगे जिन्हें बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर बैठाया जाएगा. यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन का आमंत्रण कार्ड आया सामने, पीएम मोदी और RSS चीफ मोहन भागवत का नाम. 

अन्य अथितियों में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महंत नृत्य गोपाल दास होंगे जो मंदिर के निर्माण की देखरेख करने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. यह भी पढ़ें: डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर देखें अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह की लाइव कवरेज.

राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. भूमिपूजन के बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ होगा. अयोध्या के चप्पे-चप्पे को सजा दिया गया है, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए सावधानियां भी बरती जा रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अयोध्या पहुंच तैयारियों का जायजा लिया था.