भोपाल, 7 मई: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से सभी लोग परेशान हैं. इस बीच खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कुछ जिलों में पूरी तरह से शादी समारोहों के आयोजन पर पाबंदी लगाए जानें के बावजूद कुछ लोग बाज नहीं रहे हैं और समारोह के नाम बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राज्य के धार जिले (Dhar District) में स्थित बाग से सामने आया है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार यहां बड़ी संख्या में बाराती लेकर जा रहे दुल्हे और गाड़ी चालक को कोविड पॉजिटिव पाया गया है.
इस घटना में पुलिस एएसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि उन्होंने काफिले की दो गाड़ियों को रोककर सभी का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया. इस दौरान ड्राइवर और दूल्हा कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके पश्चात् पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 188 के तहत उन सब पर कारवाई की.
Madhya Pradesh: Groom & his car driver test positive for COVID19 in Dhar
Two vehicles carrying a 'baraat' were stopped as wedding functions and events are banned in Dhar Dist. On Rapid Antigen testing of the group, the groom and driver tested positive; Case registered: Police pic.twitter.com/Z2q0w5jYMx
— ANI (@ANI) May 7, 2021
खबर के अनुसार बारात गंधवानी तहसील के काबरा गांव से बाग जनपद के पिपरी गांव जा रही थी. इस मामले के बाद वधू पक्ष के खिलाफ प्रतिबंध होने के बावजूद शादी का आयोजन करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
बात करें मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के बारे में तो यहां आज इस जानेलवा वायरस के पिछले 24 घंटें में 11,708 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 84 लोगों की मौत हुई और 4815 लोग रिकवर हुए हैं. राज्य में मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मामले 95,423 हैं.