MP Shocker: शिवनी के एक तालाब में नहाने गए चार बच्चे डूबे
Photo Credits: Pixabay

भोपाल, 24 जुलाई: मध्य प्रदेश के शिवनी जिले के धोबीसर्रा गांव में नहाने गए चार बच्चे तालाब में डूब गए मृतकों की पहचान ऋषभ (5), आरव (6), रितिक (10) और औश (8) के रूप में हुई है माता-पिता अपने काम पर गए थे गांव वालों द्वारा सूचित करने के बाद उन्हें इस दुखद घटना के बारे में पता चला. यह भी पढ़े: MP Shocker: इंदौर में नाबालिग के कपड़े उतरवा कर जबरन धार्मिक नारे लगवाए

एक राहगीर ने शवों को पानी में तैरते हुए देखा और शोर मचाया इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.