मध्य प्रदेश: ग्वालियर रेलवे स्टेशन की कैंटीन में लगी भीषण आग, बचाव में जुटे दमकल कर्मी
ग्वालियर रेलवे स्टेशन की कैंटीन में लगी भीषण आग (Photo Credit-ANI)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह आग लग गई. आग लगने से स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर कई दमकल गाड़ियां पहुंची. मौके पर रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

मिली जानकारी के अनुसार आग शुक्रवार सुबह 4.30 बजे लगी. आग से स्टेशन की कई दुकाने आग की चपेट में आ गई. इस घटना के कारण कुछ समय के लिए रेल यातायात भी बाधित रहा.

आग देखते-देखते बढ़ गई और गीताप्रेस गोरखपुर की दुकान, प्रतीक्षालय आग की चपेट में आ गए. आग के कारण रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है. कैंटीन में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. इसके अलावा रेलवे काउंटर पर रखे कई टिकट रोल भी जल गए.