मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह आग लग गई. आग लगने से स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर कई दमकल गाड़ियां पहुंची. मौके पर रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
मिली जानकारी के अनुसार आग शुक्रवार सुबह 4.30 बजे लगी. आग से स्टेशन की कई दुकाने आग की चपेट में आ गई. इस घटना के कारण कुछ समय के लिए रेल यातायात भी बाधित रहा.
Madhya Pradesh: Fire broke out in canteen at Gwalior railway station, today; Fire under control now, no casualties/injuries reported pic.twitter.com/hCugnVWa3o
— ANI (@ANI) April 26, 2019
आग देखते-देखते बढ़ गई और गीताप्रेस गोरखपुर की दुकान, प्रतीक्षालय आग की चपेट में आ गए. आग के कारण रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है. कैंटीन में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. इसके अलावा रेलवे काउंटर पर रखे कई टिकट रोल भी जल गए.