Murder in Vidisha: एक करोड़ की बीमा पॉलिसी के लिए बड़े भाई ने ले ली छोटे भाई की जान, ऐसे हुआ खुलासा

जांच के दौरान पुलिस ने शव की पहचान शुरू कर दी. जिसके बाद मृतक की पहचान अखिलेश किरार के रूप में हुई. इस दौरान पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के बड़े भाई धीरज को शक के आधार पर पूछताछ करने लेकर आई. जब पुलिस ने थोड़ी दबिश दी तो धीरज अपने पापों को कबूलने लगा. उसने बताया कि उसके छोटे भाई के बीमा पॉलिसी थी. जो एक करोड़ रुपये की थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

विदिशा:- पैसों की लालच ऐसी होती है. जो इंसान को जानवर बना देती है और जब इंसान को रिश्तों का मोल कोई नहीं रहता है. पैसा ही उसके लिए भगवान बन जाता है तो ऐसी जगहों पर अपराध जन्म लेता है. पैसों की लालच में एक बड़े भाई ने भी कुछ ऐसा ही किया. जिसनें भाई-भाई के मजबूत रिश्ते को तार-तार कर दिया. हर कोई इस घटना के बाद अचंभित हो गया कि कैसे एक भाई दूसरे की जान का दुश्मन बन सकता है. मामला मध्य प्रदेश के विदिशा का है. जहां के चिकलोद के जंगल में एक शव मिलने की खबर पुलिस को मिली. जानकारी के आधार पर पुलिस पहुंची और मामलें की जांच शुरू कर दी.

जांच के दौरान पुलिस ने शव की पहचान शुरू कर दी. जिसके बाद मृतक की पहचान अखिलेश किरार के रूप में हुई. इस दौरान पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के बड़े भाई धीरज को शक के आधार पर पूछताछ करने लेकर आई. जब पुलिस ने थोड़ी दबिश दी तो धीरज अपने पापों को कबूलने लगा. उसने बताया कि उसके छोटे भाई के बीमा पॉलिसी थी. जो एक करोड़ रुपये की थी. उत्तर प्रदेश: बांदा में दुष्कर्म पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच जारी.

उसकी नजर पॉलिसी के पैसों पर थी. जिसे वो हासिल करना चाहता था. धीरज के साथ इस हत्याकांड में उसकी भांजी भी शमिल थी. उसका प्लान था कि छोटे मामा की मौत के बाद जो पैसे मिलेंगे उससे मुंबई में आकर हिरोइन बनने का सपना पूरा करेगी. इसी खौफनाक सपने को पूरा करने के लिए उसने अपने छोटे मामा अखिलेश किरार को कॉल कर घुमने का प्लान बनाया. उसके बाद उन्हें चिकलोद के जंगल में लेकर आए. जहां पर सिर पर भारी हथियार से हमला कर जान ले ली. पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया. दोनों जेल में बंद हैं, मामलें की जांच की जा रही है.

Share Now

\