Madhya Pradesh Earthquake: मध्य प्रदेश में भूकंप के झटके, जानें कितनी रही तीव्रता
Representative Image (Photo Credits: Pixabay)

भोपाल: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में गुरुवार दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई. भूकंप दोपहर 4:38 बजे आया, जिसका केंद्र 24.21° उत्तरी अक्षांश और 82.57° पूर्वी देशांतर पर स्थित था. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर बताई जा रही है.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. हालांकि, इस भूकंप से अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

सिंगरौली में भूकंप का केंद्र

MP: ग्वालियर में पारिवारिक विवाद के चलते महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या.

अफगानिस्तान और नेपाल में भी आए भूकंप

सिंगरौली भूकंप से पहले गुरुवार को ही दोपहर 3:10 बजे अफगानिस्तान में 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. यह भूकंप 180 किलोमीटर की गहराई पर आया, जो कि इससे पहले आए 4.6 तीव्रता के झटकों का आफ्टरशॉक माना जा रहा है. अफगानिस्तान में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है.

इसके अलावा, नेपाल के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. बुधवार, 26 मार्च को नेपाल के हु्मला जिले में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र राजधानी काठमांडू से लगभग 425 किलोमीटर दूर कालिका क्षेत्र में था. हालांकि, इस भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

तिब्बत में भी आया तेज भूकंप

नेपाल से सटे तिब्बत में भी गुरुवार शाम 6:27 बजे 5.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. इसका केंद्र तिंगरी काउंटी में स्थित था. इस भूकंप के झटके नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी महसूस किए गए. हालांकि, किसी बड़ी हानि की खबर नहीं मिली है.