MP: लड़के वालों ने दहेज में मांगे 20 लाख रुपये, मांग पूरी नहीं होने पर शादी से किया इनकार; केस दर्ज

मध्य प्रदेश के सिहोरा जिले में दहेज के चलते एक लड़की की शादी टूट गई. शादी से पहले जहां घर पर बारात आने को लेकर सहनाई बज रही रही थी. लेकिन शादी के 20 दिन पहले वर पक्ष ने लड़की के घर वालों से 20 लाख रुपये की मांग. लडकी वालों ने वर पक्ष की मांग को नहीं पूरी कर पाए

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

भोपाल: मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh)  के सिहोरा जिले में दहेज के चलते एक लड़की की शादी टूट गई. शादी से पहले जहां घर पर खुशिया थी. लेकिन शादी से  पहले वर पक्ष ने लड़की के घर वालों से 20 लाख रुपये की मांग. लडकी वालों ने वर पक्ष की मांग को नहीं पूरी कर पाए. क्योंकि उनके द्वारा मांगी जा रही रकम बहुत ज्यादा थी. मांग पूरी न होने पर शादी तोड़ दी. वर पक्ष की इस मांग को लेकर लड़की के घर वालों ने पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ  दहेज़ मांगने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

Sihora Police Station in-charge Girish Dhurve

मामला सीहोर जिले के वार्ड क्रमांक 11 का है. भीष्म सिंह की बेटी का विवाह स्लिमनाबाद के ग्राम भेड़ा निवासी उमेश सिंह के पुत्र सोनू से तय हुआ था. परिजनों व रिश्तेदारों की उपस्थिति में लगुन की तारीख 5 फरवरी और शादी की तारीख 13 फरवरी तय की गई. लेकिन कुछ दिन पहले लड़के पक्ष ने दहेज में 20 लाख रुपये की मांग रख दी. दहेज नहीं देने की स्थिति में शादी से इंकार कर दिया. यह भी पढ़े: Haryana Shocker: पलवल जिले में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या, पिता की शिकायत पर केस दर्ज

वर पक्ष की इस मांग को लेकर लड़की के घर वालों ने पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ में शिकायत दर्ज कराई है. सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे (Sihora Police Station in-charge Girish Dhurve)  के अनुसार लड़की वालों के शिकायत के बाद पुलिस ने वर पक्ष के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.

Share Now

\