Illegal Construction Of Computer Baba Demolished: मध्य प्रदेश जिला प्रशासन ने कंप्यूटर बाबा के अवैध निर्माण को ढहाया, बाधा डालने पर किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश जिला प्रशासन ने आज इंदौर में कंप्यूटर बाबा से संबंधित एक अवैध निर्माण को ढहा दिया. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (ADM), इंदौर ने कहा कि इस प्रक्रिया में बाधा डालनेवाले छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. नामदेव दास त्यागी यानी कम्प्यूटर बाबा ने जम्बूड़ी हप्सी गांव में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर कब्ज़ा जमा रखा था.

मध्य प्रदेश जिला प्रशासन ने कंप्यूटर बाबा के अवैध निर्माण को ढहाया, (फोटो क्रेडिट्स: PTI)

मध्य प्रदेश जिला प्रशासन ने आज इंदौर में कंप्यूटर बाबा से संबंधित एक अवैध निर्माण को ढहा दिया. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (ADM), इंदौर ने कहा कि इस प्रक्रिया में बाधा डालनेवाले छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. नामदेव दास त्यागी यानी कम्प्यूटर बाबा ने जम्बूड़ी हप्सी गांव में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर कब्ज़ा जमा रखा था. दो एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बाबा ने आश्रम, शेड और पक्के निर्माण कर लिए थे. यहां एयर कंडीशन कमरे और उनमें अडवांस सुख-सुविधा का सामान जुटा रखा था. यहां तीन सर्वे नंबरों की करीब 40 एकड़ सरकारी जमीन है साल 2000 में डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग समिति ने (District Planning Committee) ने यह जमीन गौशाला के लिए दी थी. इसी जमीन पर बाबा ने कब्ज़ा कर अवैध निर्माण कर लिया.

अधिकारियों के अनुसार अवैध निर्माण को हटाने के लिए बाबा को पहले नोटिस भी दिए गए थे. दो हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए सरकारी जमीन से बेदखल करने का आदेश भी जारी किया गया था. इसके बाद भी सरकारी काम में बाधा डालने पर पुलिस ने बाबा सहित सात लोगों को जेल भेज दिया. कार्रवाई अभी चल रही है.

देखें ट्वीट:

उनकी तेज याददाश्त और गैजेट्स से प्यार और लगाव के कारण साल 1998 में नरसिंहपुर के संत द्वारा उन्हें कम्यूटर बाबा का नाम दिया गया. वे जहां भी जाते हैं अपना लैपटॉप साथ ले जाते हैं. कम्प्यूटर बाबा दिगंबर अखाड़े के सदस्य हैं.

Share Now

\