भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले में पैसों की लालच में एक सगी बेटी (Daughter) ने अपनी 60 वर्षीय बूढ़ी मां (Mother) की हत्या अपने पति के साथ मिलकर कर दी. इस कलयुगी बेटी ने अपने पति के साथ अपनी मां के सिर पर ईट पत्थर से हमला कर उसे मार डाला. इसकी भनक किसी को ना लगने पाए दोनों ने मिलकर उसकी लाश को पॉलीथिन में लपेटकर कार की डिग्गी में रखकर घर से कुछ दूर के जंगल में फेंक दिया. ताकि दोनों पकड़े ना जाने गए हैं. लेकिन पुलिस जाच पड़ताल में दोनों पकडे गए.
दरअसल 6 जून को पुलिस बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे (Betul-Parasia State Highway) पर गस्त कर रही हैं. इस बीच वहां पास के जंगल में उसे एक बुजुर्ग महिला की लाश दिखी. महिला का शव बरामद करने के बाद जब पुलिस शिनाख्त शुरू की तो मालूम पड़ा कि शव बैतूल जिले के पाथाखेड़ा की रहने वाली भागीरथी झरबड़े की हैं. उसकी बेटी उषा ने नर्मदापुरम जिले में मां के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है. यह भी पढ़े: Navi Mumbai Shocker: आगे की पढ़ाई को लेकर हुआ विवाद, बेटी ने मां की कर दी हत्या, आत्महत्या दिखाने के लिए ये तरीका अपनाया
महिला का शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने जब उसकी बेटी से संपर्क कर पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए बुलाया तो पहले उसने पुलिस को गुमराह किया. लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल किया कि उसने ही अपनी मां की हत्या अपने पति के साथ मिलकर पैसों की लालच में किया है. उषा के जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने महिला के साथ ही उसके पति को भी गिरफ्तार किया है. महिला की दो बेटियां हैं. वह बीते 1 महीने से अपनी छोटी बेटी उषा के साथ रह रही थी.
पुलिस के पूछताछ में उषा ने बताया कि उसकी मां की गांव में जमीन थी. जिसे उसने बीते दिनों 5 लाख 82 हजार रुपये में बेच दिया था. सौदे के बाद जो पैसा मिला था वह उषा के खाते में जमा था. उषा की एक बड़ी बहन रेखा भी है. उषा की मां सौदे की इस रकम को अपनी दोनों बेटियों को बराबर बांटना चाहती थी. उषा का मानना था कि मां मेरे साथ रहती है तो बहन को पैसे क्यों दे. इस बात को लेकर उषा ने 6 मई को अपने पति के साथ मिलकर मां के सिर पर पत्थर मार दिया और अपनी बड़ी बहन को मां के गायब होने की सूचना देकर पुलिस में गुशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवाई दी.