Viral Video: मध्य प्रदेश में SP ऑफिस के बाहर कॉन्स्टेबल का हंगामा, अधिकारियों के सामने फाड़ दी अपनी ही वर्दी, जानें वजह
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक कॉन्स्टेबल का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह एसपी ऑफिस के बाहर ही अपनी वर्दी फाड़कर हंगामा करने लगा. जिसके बाद एसपी ऑफिस में पुलिस वालों के साथ ही अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई.
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक कॉन्स्टेबल का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह एसपी ऑफिस के बाहर ही अपनी वर्दी फाड़कर हंगामा करने लगा. जिसके बाद एसपी ऑफिस में पुलिस वालों के साथ ही अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई. दरअसल मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह (Constable Sultan Singh) के बारे में एक शख्स शिकायत लेकर अधिकारियों के पास पहुंचा. जिसके बाद वह एसपी ऑफिस में कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह हंगामा शुरू कर दिया और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई.
शिकायत लेकर पहुंचे व्यक्ति के बारे में कॉन्स्टेबल का कहना था कि वह ठग है. उसने हमारे पिताजी की जमीन बिकवा दी है. कॉन्स्टेबल अधिकारियों के सामने ही कह रहा है कि यह वर्दी किस काम का. एसपी ऑफिस में यह हंगामा करने वाले कॉन्स्टेबल का नाम सुल्तान सिंह है. वह भिंड की पुलिस लाइन में पदस्थ है. आरोप है कि कॉन्स्टेबल ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले संदीप राठौर नाम के व्यक्ति डेढ़ लाख रुपए उधार लिया है. पैसे उसके द्वारा मांगे जाने पर जब वह देने से अना- कानी करने लगा तो वह एसपी ऑफिस में उसके खिलाफ शिकायत करवाने पहुंच गया. यह भी पढ़े: UP में महिलाओं से ठगी करने वाला फर्जी जज गिरफ्ता
बताय जा रहा है कॉन्स्टेबलसुल्तान सिंह पूर्व में भी विवादों से घिरा रहा है. पुलिस लाइन से दो महीने पहले डीजल चोरी का आरोप उस पर लग चुका है. इस पर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा आरक्षक को निलंबित कर दिया था. कुछ दिन पहले ही निलंबन के बाद जवान को बहाल किया गया था.