गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने से पहले दो दिग्गज कांग्रेसी नेताओं में हुई जमकर हाथापाई, देखें वीडियो
कांग्रेस नेताओं के बीच हाथापाई (Photo Credits: ANI)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 71वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2020) के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस (Congress) के दो वरिष्ठ नेता भीड़ गए. रविवार सुबह ध्वजारोहण के दौरान देवेंद्र सिंह यादव (Devendra Singh Yadav) और चंदू कुंजीर (Chandu Kunjir) के बीच जमकर हाथापाई हुई. वो तो गलीमत रही की मौके पर मौजूद पुलिस ने बीचबचाव कर मामलें को शांत करवाया. हालांकि बाद में कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह यादव ने कुंजीर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

इस घटना का एक वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने साझा की है. बताया जा रहा है कि इंदौर में पार्टी कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव चंदू कुंजीर और वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह यादव के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई, जो कि थोड़ी ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई. बाद में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप से दोनों नेताओं को शांत कराया गया.

यहां देखें वीडियो-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांधी भवन स्थित कार्यालय परिसर में दोनों नेताओं के बीच हाथापाई के ठीक बाद सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ समारोह में पहुंचे. हालांकि की इस झगड़े के कारणों का पता नहीं चल सका है. अब हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस वजह से कांग्रेस पार्टी को किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है.

चश्मदीदों की मानें तो यादव ने कुंजीर को गणतंत्र दिवस समारोह के मंच के पास पहुंचने से रोका जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच विवाद हुआ. यह झगड़ा शांत होने के कुछ ही देर बाद कमलनाथ पहुंचे और तिरंगा फहराया.