मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट फिर से पॉजिटिव आया है. मुख्यमंत्री चौहान की एक सप्ताह पहले कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनका इलाज राजधानी के कोविड सेंटर बनाए गए चिरायु अस्पताल में चल रहा है. इससे पहले उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कर कहा था कि आज अस्पताल में मेरा नौंवा दिन है. मैं स्वस्थ हूं, कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. सुबह सैम्पल RT-PCR टेस्ट के लिए लिया गया है. रिपोर्ट निगेटिव आई तो कल अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी. लेकिन वहीं अब जो खबर सामने आई है. उसके मुताबिक उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.
वहीं, कोरोना पॉजिटिव पाएं जाने के बाद सबसे पहले खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जनता से अपील कर कहा था, मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटीन में चले जाएं. अपस्ताल में भर्ती होने के बाद उन्होंने अपना काम शुरू रखा. इस दौरान नेताओं के साथ वर्च्युल मीटिंग भी की. वहीं उनके सेहत में सुधार की खबरें भी सामने आई थी.
ANI का ट्वीट:-
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan again tested positive for #COVID19 on the tenth day of his admission to hospital. His health is stable: Medical bulletin pic.twitter.com/cGPuldEscE
— ANI (@ANI) August 3, 2020
शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट:-
आज अस्पताल में मेरा नौंवा दिन है। मैं स्वस्थ हूं, कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। सुबह सैम्पल RT-PCR टेस्ट के लिए लिया गया है। रिपोर्ट निगेटिव आई तो कल अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 2, 2020
गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं तीन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, तुलसी सिलावट और रामखेलावन पटेल भी कोरोना वायरस संक्रमित हुए हैं. इनके अलावा, मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं पार्टी के एक अन्य नेता भी कोरोना वायरस के लिए संक्रमित हो चुके हैं.