भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है. उनका कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट शनिवार को पॉजिटिव मिला है. इस बात की जानकारी खुद सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने सभी संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दोपहर ट्वीट कर कहा “मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ.” Lockdown In Bhopal: मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले, भोपाल में शुरू हुआ 10 दिनों के लिए लॉकडाउन
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan tests positive for #COVID19. pic.twitter.com/rvT0Ehmdqt
— ANI (@ANI) July 25, 2020
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा “कोरोना का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है. मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ. मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा. मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पीआर चौधरी करेंगे. मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में कोविड-19 नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा.”
उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले सामने आए और 757 मौतें हुईं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,36,861 है जिसमें 4,56,071 सक्रिय मामले है. जबकि इलाज के बाद 8,49,431 पीड़ित ठीक हुए है और 31,358 ने दम तोड़ा है.