Madhya Pradesh: चुनाव से पहले BJP का बड़ा मास्टर स्ट्रोक, घरेलू महिलाओं को मिलेगी 10 हजार रुपये मासिक आमदनी
सीएम शिवराज ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य सरकार घरेलू काम-काज करने वाली हर महिला के लिए 10,000 रुपये की मासिक आमदनी सुनिश्चित करेगी.
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम शिवराज ने सोमवार को घोषणा की, राज्य सरकार घरेलू काम-काज करने वाली हर महिला के लिए 10,000 रुपये की मासिक आमदनी सुनिश्चित करेगी. चुनाव से पहले यह ऐलान सूबे की बीजेपी सरकार के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे पहले मुख्यमंत्री महिलाओं के लिए ‘लाड़ली बहना योजना’ शुरू कर चुके हैं. MP में कांग्रेस की राह में अपने ही बिछा रहे कांटे.
सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि राज्य सरकार घरेलू काम-काज करने वाली हर महिला के लिए 10 हजार रुपये की मासिक आमदनी सुनिश्चित करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की घरेलू कामकाजी महिलाओं को मात्र 2 फीसदी ब्याज दर से लोन दिलाया जाएगा ताकि वे रोजगार शुरू कर सकें. इस कर्ज की गारंटी खुद राज्य सरकार लेगी.
दरअसल, मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए महिला वोटर्स को लुभाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच होड़ लगी है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के लिए भी बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा लाड़ली बहना योजना में जो महिलाएं छूट गई हैं, उनके लिए योजना के फॉर्म 25 जुलाई से फिर भरवाने शुरू किए जाएंगे. इसमें 21 साल की बहनों और जिन घरों में ट्रैक्टर है उन परिवार की महिलाओं को भी योजना का लाभ दिया जाएगा.
शिवराज सिंह चौहान सोमवार को इंदौर में एक भव्य समारोह के दौरान लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त जारी करने पहुंचे थे. लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त के तहत करीब 1.25 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए.