भोपाल: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayavargiya) के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) द्वारा इंदौर में निगम अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के मामले के बाद अब मध्य प्रदेश में बीजेपी के एक और नेता पर हिंसा करने का आरोप लगा है. बीजेपी के पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल पर सतना नगर पंचायत (Satna Nagar Panchayat) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) (Chief Medical Officer) देवरत्न सोनी (Devratna Soni) से मारपीट करने का आरोप है. कहा जा रहा है कि बीजेपी नेता राम सुशील पटेल (Ram Sushil Patel) द्वारा मारपीट किए जाने के बाद सीएमओ को काफी चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बीजेपी नेता द्वारा कथित तौर पर सीएमओ (CMO) के साथ गुंडागर्दी और मारपीट करने के मामले में सतना के एसपी रियाज इकबाल (Riyaz Iqbal) का कहना है कि इस मामले में उन दोनों ने शिकायत दर्ज कराई है. सीएमओ के अलावा राम पटेल भी यह दावा कर रहे हैं कि उनके साथ भी कथित तौर पर मारपीट की गई है.
बीजेपी नेता पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मारपीट का आरोप-
Madhya Pradesh: Satna Nagar Panchayat Chief Medical Officer (CMO) Devratna Soni was injured after he was allegedly beaten up by BJP Panchayat President Ram Sushil Patel. Riyaz Iqbal,SP Satna says,"both of them have filed cases, Ram Patel is also claiming that he was beaten." pic.twitter.com/9qhCb9cR2D
— ANI (@ANI) June 28, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर में निगम अधिकारी धीरेंद्र बसाया को क्रिकेट बैट से पीटने के आरोप में आकाश विजयवर्गीय के मामले की सुनवाई इंदौर कोर्ट से भोपाल के स्पेशल कोर्ट में रेफर कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: आकाश विजयवर्गीय की पिटाई से घायल हुआ नगर निगम का अधिकारी ICU में भर्ती, अमित शाह ने मांगी रिपोर्ट
दरअसल, इंदौर सेशन कोर्ट ने दलील दी है कि यह मामला विधायक से जुड़ा है और उनके मामलों की सुनवाई के लिए भोपाल में स्पेशल कोर्ट है, इसलिए अब इस मामले की सुनवाई भोपाल में होगी. बता दें कि आकाश की जमानत अर्जी पर शनिवार यानी 29 जुन को सुनवाई होगी. फिलहाल उन्हें गुंडागर्दी करने के आरोप में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.