Rewa News: एमपी के रीवा में जमीन विवाद मामले में दो महिलाओं को जिंदा दफनाने की कोशिश, महिला आयोग ने प्रदेश के DGP से मांगी रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां अंतर्गत हिनौता कोठार गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दो महिलाओं पर डंपर से मुरुम डालकर जिंदा दफनाने की कोशिश की. मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रदेश के DGP से रिपोर्ट मांगी है.

(Photo Credits Twitter)

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां अंतर्गत हिनौता कोठार गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दो महिलाओं पर डंपर से मुरुम डालकर जिंदा दफनाने की कोशिश की. जिसका वीडियो वायलर होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग एक्शन में आ गया है. मामले में  राष्ट्रीय महिला आयोग प्रदेश के DGP को मामले में रिपोर्ट देने को कहा है.

रीवा में घटित इस घटना को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया कि यह घटना, रीवा जिले के हिनौता में एक भूमि विवाद के परिणामस्वरूप हुई, जिसमें दो महिलाएं लगभग जिंदा दफन हो गईं और बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया. मामले में विस्तृत रिपोर्ट भेजने के लिए एनसीडब्ल्यू की अध्यक्षा रेखा शर्मा द्वारा राज्य के डीजीपी को एक पत्र भेजा गया है और 3 दिनों में एटीआर आने की उम्मीद है. यह भी पढ़े: West Bengal Shocker: बंगाल के बीरभूम में महिला और उसके नाबालिग बेटे को जिंदा जलाया

यहां पढ़े ट्वीट:

जानें क्या है पूरा मामला:

रीवा जिले के हिनौता कोठार में जमीन विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, इसमें कुछ लोग दो महिलाओं को डंपर से मुरुम डालकर जिंदा दफनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. फरियादी आशा पांडेय ने पुलिस को बताया कि उनका ससुर गौकरण पांडेय से साझे की जमीन में रास्ता निकालने को लेकर विवाद है.

शनिवार को गौकरण पांडेय और देवर विपिन पांडेय विवादित जमीन पर सड़क बनवाने के लिए हाइवा से मुरूम लेकर आए. आशा पांडेय अपनी देवरानी ममता पांडेय के साथ जाकर हाइवा (एमपी 17 एचएच 3942) के चालक को मुरूम गिराने से मना करने लगी. हाइवा चालक ने दोनों की बात नहीं सुनी, तो वे डंपर के पीछे मुरुम गिरने के स्थान पर बैठने लगीं। इसी बीच हाइवा चालक ने तेजी से मुरुम गिरा दी. दोनों मुरुम में दबने लगीं, तभी मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. वहीं मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि दो की तलाश है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\