मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी-कांग्रेस में जारी है कांटे की टक्कर, देखें जीते हुए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
मध्यप्रदेश में सरकार फंसी (File Photo)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) 2018 बीजेपी (BJP) के लिए किसी झटके से कम नहीं है. इस बार के चुनाव में बीजेपी को छत्तीसगढ़ और राजस्थान में करारा झटका लगा है. जबकि मध्यप्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर हो रही है. बता दें कि 230 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. मंगलवार रात 11 बजे तक बीजेपी 74 और कांग्रेस ने 75 सीटें जीत ली हैं. जबकि कांग्रेस 37 सीटों और बीजेपी 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें आई हैं. साथ ही अन्य के 3 प्रत्याशी आगे भी चल रहे है.

बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए वैसे मध्यप्रदेश में जीत का हक़दार बनना इतना आसान नहीं होगा. क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर सुबह से ही देखने को मिला. एक तरफ बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस लगभग बराबरी पर चलती रहीं हैं. दोनों पार्टियां जीत के जादुई आंकड़ों के इर्द-गिर्द बनी हुई है. कभी कांग्रेस जीत के आंकड़े के करीब पहुंच जाती है, तो कभी बीजेपी करीब पहुंचती.

यह भी पढ़ें:- राजस्थान में बहुमत से पहले ही शुरू हुई जोड़-तोड़ की कोशिशें, निर्दलियों पर बीजेपी और कांग्रेस की नजर

यहां देखें जीते हुए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट 

मायावती होंगी किंग मेकर

अगर मध्यप्रदेश के सीटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सूबे में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को पांच (111+5=116) और कांग्रेस को आठ (108+8=116). ऐसे में सबकी नजरें मायावती की पार्टी बीएसपी के विधायक पर टिकी हैं. वहीं मायावती ने अपने विजेता उम्मीदवारों को दिल्ली बुला लिया है. फिलहाल अभी तक साफ नहीं हुआ है उनकी पार्टी किसका समर्थन करेगी. वैसे मायावती कांग्रेस का समर्थन कर सकती हैं ऐसा भी कयास लगाया जा रहा है.

इतने मतदाताओं ने चुना अपना नेता और पार्टी

इस बार के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 5,04,95,251 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं एवं 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इनमें से 65,000 सर्विस मतदाता डाक मतपत्र से पहले ही मतदान कर चुके हैं. बाकी 5,04,33,079 मतदाता कल अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इस चुनाव के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं. चुनाव के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं.